
जामताड़ा: फतेहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास साइबर अपराधियों पर छापेमारी, दो गिरफ्तार
PM किसान के नाम पर व्हाट्सएप से भेजते थे फर्जी APK फाइल, ₹1 लाख से अधिक नकद सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम मुरीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय यूनानी औषधालय) के उत्तर महुआ पेड़ के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०अ०नि० हीरालाल महतो, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मजीद अंसारी (35 वर्ष), पिता – मरहूम निजामुद्दीन अंसारी
2. फिरोज अंसारी (19 वर्ष), पिता – मजीद अंसारी
(दोनों निवासी – ग्राम बनगड़ी, थाना फतेहपुर, वर्तमान पता – ग्राम निमडंगाल, थाना फतेहपुर, जिला जामताड़ा)
बरामद सामग्री:
नकद राशि – ₹1,02,000
मोबाइल फोन – 08
सिम कार्ड – 10
एटीएम कार्ड – 02
चेकबुक – 01
पैन कार्ड – 01
अपराध का तरीका:
गिरफ्तार साइबर अपराधी PM Kisan योजना के लाभार्थियों को निशाना बनाते थे। ये आरोपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर फर्जी APK फाइल व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते और PM Kisan की किस्त दिलाने के नाम पर ई-वॉलेट के जरिए ठगी को अंजाम देते थे।
इनका अपराध क्षेत्र मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में फैला हुआ था। इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 48/25, दिनांक 05.07.2025 को B.N.S 2023, IT ACT 2000 एवं TELECOMMUNICATIONS ACT 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध पर कड़ी निगरानी और तत्परता का प्रमाण है।