
जामताड़ा एसपी ने लापरवाह 12 आईओ से मांगा स्पष्टीकरण, बेहतर काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
अपराध पर अंकुश के लिए जामताड़ा पुलिस की नई पहल, फरार अपराधियों पर चलेगा विशेष अभियान
डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय में डीएसपी, एसडीपीओ और सभी थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में एसपी ने लंबित मामलों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले 12 आईओ से स्पष्टीकरण मांगा और चेतावनी दी कि काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी मेहता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में अपराध को कम करना और जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएँ और जनता से सीधा संवाद स्थापित करें। साथ ही, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
वाहन जांच अभियान में तेजी लाने और हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा उपायों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। इसके अलावा, एसपी ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और नशा सामग्री के उपयोग पर रोक लगाने और ऐसे स्थानों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जहाँ नाबालिगों को नशा उत्पाद बेचे जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाबालिगों द्वारा नशा करने की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और इस दिशा में कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि जामताड़ा पुलिस अब अपराध पर अंकुश और जनता की सुरक्षा के लिए नई पहल शुरू करेगी, जिसके तहत पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।