

जामताड़ा डीसी के निर्देश के बावजूद
ईसीएल नहीं दे रही डंपर से कोयला ढुलाई का आदेश
आक्रोशितों ने रेलवे साइडिंग पर किया प्रदर्शन, खुलकर समर्थन में उतरी भाजपा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा डंपर वाहन एसोसिएशन ने बुधवार को जामताड़ा रेलवे साइडिंग में धरना प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों से ईसीएल चितरा प्रबंधन की ओर से रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगे सैकड़ों डंपर वाहन पर रोक लगा दी गई है। एसोसिएशन ऑनर्स का कहना है कि जामताड़ा उपायुक्त के द्वारा ईसीएल चितरा प्रबंधन को कोयला ढुलाई कार्य में डंपर और टिपर वाहन को सेवा में पुनः लगाने का निर्देश दिया गया है लेकिन ईसीएल चितरा प्रबंधन और जीएम ने मनमानी करते हुए अभी तक डंपर वाहन को कोयला ढुलाई कार्य में नहीं लगाया है। इसी के विरोध में जामताड़ा डंपर वाहन एसोसिएशन के ऑनर्स और इस कार्य ने लगे मजदूर रेलवे साइडिंग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल अपने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ डंपर एसोसिएशन ऑनर्स के समर्थन और हक की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। उन्होनें कहा कि पिछले 40 वर्षों से ईसीएल चित्रा से रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में जामताड़ा डंपर एसोसिएशन ऑनर्स के सैकड़ों वाहनों के द्वारा सेवा दी जा रही थी जिससे हजारों स्थानीय परिवार को रोजगार मिलता था। ईसीएल चितरा प्रबंधन और जीएम के द्वारा ट्रांसपोर्टर के साथ मिलीभगत कर चितरा तुगलकी फरमान जारी कर सभी डंपर वाहनों को ढुलाई कार्य से हटा दिया गया था। इस मामले की जब जानकारी हुई तब से लगातार एसोसिएशन के समर्थन में सभी वाहन मालिकों और मजदूरों को हक दिलाने के लिए जामताड़ा जिला प्रशासन को संज्ञान में देकर ज्ञापन सौंपा गया। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से ईसीएल चितरा प्रबंधन और जीएम को निर्देश दिया गया है कि पुनः कोयला ढुलाई कार्य में डंपर वाहनों को लगाया जाय। इसके वावजूद ईसीएल चित्रा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के माध्यम से अभी तक डंपर एसोसिएशन के ऑनर्स को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। जामताड़ा जिला प्रशासन के आदेश को नहीं मानने से बड़े घोटाले की बु आ रही है। मंडल ने कहा कि ईसीएल चित्रा ढुलाई कार्य में लगे ट्रांसपोर्टर को बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के कारण पिछले साल 1 जनवरी 2024 को कापसरी कोलियरी से टर्मिनेट कर दिया गया था। इस ट्रांसपोर्टर पर 24 करोड़ 9 लाख 300 रुपए का रिकवरी है। यह ट्रांसपोर्टर ईसीएल चितरा के जीएम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और घोटाला करने के लिए कोयला ढुलाई कार्य में लगे डंपर वाहन को एक साजिश की तरह हटा दिया गया है। कहा इस ट्रांसपोर्टर ने नया कोयला खदान साइड दमगढ़ा से रेलवे साइडिंग तक ढुलाई कार्य में तय रूट के साथ भी गड़बड़ी की है। इससे स्पष्ट है कि यह ट्रांसपोर्टर ईसीएल चितरा के खजाने के साथ भारत सरकार के खजाने को भी लूटना चाहता है. जिसे हमलोग हरगिज नहीं होने देंगे। ईसीएल चितरा के जीएम से मांग है कि इस ट्रांसपोर्टर को सेवा से टर्मिनेट किया जाय और डंपर वाहनों को पुनः कोयला ढुलाई कार्य में लगाया जाए। नहीं तो हमलोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे और ईसीएल चितरा के किसी भी प्रकार के कोयला कार्य को हाइवा से चलने नहीं देंगे। मौके पर जामताड़ा नगर भाजपा अध्यक्ष गौर बाउरी, पबिया मंडल, भाजपा अध्यक्ष कार्तिक भंडारी, पूर्व जामताड़ा ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत राणा, पूर्व गौराईनाला भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, समाजसेवी विजय भगत, मुकेश यादव, शत्रुघ्न पंडित, प्रकाश यादव, राम रंजन, प्रकाश मंडल सहित अन्य थे।
