
जामताड़ा डीसी के नाम से साइबर अपराधियों ने बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट
उपायुक्त ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
डीजे न्यूज, जामताड़ा : साइबर अपराधियों की एक और साजिश सामने आई है, जिसमें उन्होंने जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर आम लोगों से चैट के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया है। उक्त फर्जी अकाउंट +84586171523 नंबर से संचालित किया जा रहा है, जो पूर्णतः फेक है।
जैसे ही यह मामला उपायुक्त के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया दी और लोगों से अपील की कि वे इस नंबर से आने वाले किसी भी संदेश पर ध्यान न दें और न ही किसी प्रकार की राशि या जानकारी साझा करें। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि उनका इस व्हाट्सएप अकाउंट से कोई लेना-देना नहीं है और यह साइबर अपराधियों की करतूत है। उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि यदि किसी को इस नंबर से कोई संदेहास्पद संदेश प्राप्त हो, तो वे तत्काल साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं और जिला प्रशासन को भी सूचित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करें, ऐसे किसी भी संदेश को नजरअंदाज करें और जागरूक रहें ताकि साइबर अपराधियों की साजिश सफल न हो सके।