
जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रद्धांजलि सभा कर किया दिशोम गुरुजी को नमन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को इंदिरा चौक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
चेंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों से लेकर आम नागरिकों तक, समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति रही। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने 1 मिनट का मौन रखकर गुरुजी को नमन किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
चेंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे झारखंड के प्रणेता और सच्चे जननायक थे। गरीब, वंचित और आदिवासी समाज की आवाज बुलंद करना उनका जीवन मिशन था। उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। गौरतलब है कि गुरुजी के निधन पर तीन दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान राज्यभर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हो रहा है।
मौके पर व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन सहित विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और गुरुजी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।