Advertisements











जामाडोबा में दिनदहाड़े सेवानिवृत्त कर्मी से 50 हजार की लूट

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
डीजे न्यूज, झरिया (धनबाद) :
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा रमजानपुर मोड़ के समीप शनिवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने माडा के सेवानिवृत्त कर्मी आफताब आलम से 50 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भुक्तभोगी की जुबानी घटना की कहानी
आफताब आलम ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया के इस्लामपुर झरिया शाखा से लगभग 50 हजार रुपए निकासी कर जामाडोबा बाजार होते हुए रमजानपुर घर जा रहा था। रुपये झोला में था। रमजानपुर मोड़ के पास पीछे से बाइक पर आ रहे
अपराधियों में से एक ने झपट्टा मारकर झोला छीना और भाग ग ए।













































