जामाडोबा के चित्रकार की चित्रकारी को दिल्ली में मिली जगह, नवंबर में लगाई जाएगी प्रशर्शनी

Advertisements

जामाडोबा के चित्रकार की चित्रकारी को दिल्ली में मिली जगह, नवंबर में लगाई जाएगी प्रशर्शनी
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
झरिया क्षेत्र के जामाडोबा आज़ाद नगर निवासी पेंटर विजय शर्मा की चित्रकारी को दिल्ली में पहचान मिली है। इसी साल 23 नवंबर को दिल्ली के ललित कला भवन में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में विजय की कलाकृति को प्रदर्शित किया जायेगा।
चित्रकारी में क्या है खास
पेंटर विजय बताते हैं की प्रदर्शनी में इस बार रथ यात्रा को दिखाया जाएगा। जगरनाथ मंदिर को प्रदर्शित करते हुए पेंटिंग में बजरंगबली को आसमान में उड़ते हुए दर्शाया गया है। बजरंगबली अपने हथेली पर भगवान जगरनाथ, बलराम, माता सुभद्रा को लिए हुए हैं। पेंटिंग को बनाने में मार्बल डस्ट, रंगोली का इस्तेमाल किया गया है और एक सप्ताह का समय लगा है।
शिक्षक की नौकरी छोड़ बनाई पहचान
विजय डीएवी स्कूल गिरिडीह में बतौर पेंटिंग  शिक्षक कार्यरत थे। अपनी अलग पहचान बनाने की जुनून ने उन्हें नौकरी छोड़ने को मजबूर कर दिया। नौकरी छोड़ने के बाद विजय ने पेंटिंग का कारोबार शुरु कर दिया और रंगों के सहारे आकृति उकेरने लगे।
स्वावलंबी भारत की कलाकृति की सराहना
विजय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के एक अधिकारी के निर्देश पर वह पीएम के स्वावलंबी भारत  पर पेंटिंग बना चुके हैं। इस पेंटिंग को
एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया था,  जिसकी पूरे प्रदेश में सराहना किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top