



जैसी करनी वैसी भरनी नाटक का मंचन कर बच्चों ने सबों को किया भावुक

डीजे न्यूज, धनबाद: कार्मल स्कूल धनबाद में मंगलवार को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पैरेंटस नाइट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे सिस्टर श्रेया (मैनेजर), सिस्टर सिल्वी (प्रिंसिपल), सिस्टर एल्सी जोसेफ़ (वाइस प्रिंसिपल), तथा लावण्या चौधरी के माता–पिता,संदीप चौधरी, जपज्योत कौर के माता–पिता कवल सिंह तथा काव्या सिंह के माता–पिता कार्तिक सिंह ने संपन्न किया।
कार्यक्रम का आरंभ शिक्षिका तनुश्री द्वारा परिचय भाषण तथा शिक्षिका प्रियंका द्वारा हार्दिक स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उनकी उपस्थिति की सराहना की।

छात्र–छात्राओं ने मनमोहक प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके बाद प्रेरणादायक संगीत प्रस्तुतियाँ तथा मदर वेरोनिका को समर्पित भावपूर्ण श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आकर्षक सेमी-क्लासिकल नृत्य, तथा ऊर्जा से भरपूर पंजाबी और मराठी लोक नृत्य ने भी सभी का दिल जीता।
संध्या का मुख्य आकर्षण था हिंदी नाटक “जैसी करनी वैसी भरनी”, जिसमें बच्चों ने बड़ों — विशेषकर वृद्ध माता–पिता — के सम्मान एवं देखभाल का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया और सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के समापन पर शिक्षिका मोनिका ने आभार प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय शिक्षिका सुपर्णा लाल और शिक्षिका सोनाली सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ, जिसने इस शाम को सभी के लिए अविस्मरणीय बना दिया।
प्रदर्शन के आधार पर तन्वी नरोली, अंकिता सिन्हा, साहेबा नाज, सारिका अमरिन, अराध्या जयसवाल, परी कुमारी, अदिती श्रीवास्तव, अन्जना रेय को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
