जैन तीर्थ स्थल मधुबन में श्रीसेवायतन आरोग्य केंद्र की “मोबाइल मेडिकल यूनिट” सेवा शुरू

Advertisements

जैन तीर्थ स्थल मधुबन में श्रीसेवायतन आरोग्य केंद्र की “मोबाइल मेडिकल यूनिट” सेवा शुरू

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ मधुबन में विगत एक दशक से निःस्वार्थ आरोग्य सेवा दे रही संस्था श्रीसेवायतन न्यास ने संस्था द्वारा संचालित श्रीसेवायतन आरोग्य केंद्र द्वारा पिछले दो दिनों पूर्व से निशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा की शुरुआत की है।

यह सेवा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रारंभ की गई है। इसका उद्देश्य शिखरजी क्षेत्र से सटे सुदूरवर्ती गांवों में गरीब, ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे और वृद्धजनों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना है। संस्था के अध्यक्ष राजकुमार जैन अजमेरा ,महामंत्री विजय पाण्डया , और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र अजमेरा के निर्देशन में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने पहला निःशुल्क चिकित्सा शिविर पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज ग्राम में आयोजित किया, जिसमें 78 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। इसके अगले दिन खुद्दीसार ग्राम में दूसरा शिविर लगाया गया, जहाँ 89 मरीजों को निःशुल्क परामर्श, दवा और रक्त जांच की सुविधा दी गई।श्रीसेवायतन न्यास के प्रबंधक श्री कैलाश जैन एवं उनकी टीम ने शिविरों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय ग्रामीणों ने संस्था के इस सामाजिक एवं परोपकारी कार्य की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन अजमेरा ने कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है। हमारा उद्देश्य केवल उपचार नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के माध्यम से जैन धर्म के करुणा और परोपकार के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाना है।यह निशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैम्प अभी लगातार सभी पंचायत में चलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top