जैन साध्वी के अवतरण दिवस पर मधुबन पहुंचे झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष

Advertisements

जैन साध्वी के अवतरण दिवस पर मधुबन पहुंचे झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : जैन साध्वी गनी आर्यिका के 101वें अवतरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू जैन तीर्थ मधुबन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जैन समाज के विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया और मधुबन गेस्ट हाउस में संक्षिप्त बैठक की।

जैन तीर्थ की महिमा अपरंपार

ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सम्मान मिले यही हमारा प्रयास है। जैन तीर्थ की महिमा अपरंपार है और शांति की इस भूमि में हमेशा शांति रहे, इसी प्रयास को लेकर वे यहां पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग शांति की इस धरती में जैन और अजैन के बीच विवाद बढ़ाते हैं, वह राजनीति है और आम लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

आयोग के उपाध्यक्ष के साथ मौजूद लोग

इस दौरान उनके साथ झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कमल ठाकुर, अमरजीत सिंह, नितिन सिरमोर, अजय जैन, प्रभात सेठी और आयुष सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।

मास मदिरा के उपयोग पर टिप्पणी

मास मदिरा के उपयोग पर ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि सभी काम धीरे-धीरे हो रहे हैं।

मधुबन में धार्मिक विधान

मधुबन में तीन दिवसीय धार्मिक विधान का आयोजन किया गया है, जिसमें गणधर वलय विधान और साध्वी आर्यिका स्वस्तिमती माता जी का 101वां अवतरण दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top