Advertisements

जैक ने की कक्षा आठ एवं नवम की परीक्षा की तिथि की घोषणा
डीजे न्यूज, रांची : कक्षा आठ एवं नवम की परीक्षा की तिथि की घोषणा जैक रांची ने कर दी है। यह परीक्षा दस मार्च से शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी।
दस मार्च को पहले दिन पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से किसी एक की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
इसके दूसरे दिन 11 मार्च को कक्षा नौवीं की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में हिंदी एक, हिंदी बी एवं अंग्रेजी की परीक्षा होगी वहीं दूसरी पाली में गणित एवं विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके अलावा 12 मार्च को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी भाषा की परीक्षा होगी।