जैक मैट्रिक की विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद, बाबूलाल ने की प्रश्न पत्र लीक की सीबीआइ जांच की मांग 

Advertisements

 

जैक मैट्रिक की विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद, बाबूलाल ने की प्रश्न पत्र लीक की सीबीआइ जांच की मांग 

गिरिडीह और कोडरमा से वायरल हुआ प्रश्न पत्र

डीजे न्यूज, रांची : प्रश्न पत्र लीक होने के कारण जैक मैट्रिक की दसवीं की गुरुवार को हुई विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद कर दी गई है। जैक अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की है। दोनों विषयों की परीक्षा की तिथि की बाद में घोषणा होगी। विदित हो कि दोनों विषयों का प्रश्न पत्र दो दिन से वायरल हो रहा था। गिरिडीह और कोडरमा से प्रश्न पत्र वायरल होने की बात जैक अध्यक्ष ने कही है। दोनों जिला प्रशासन से इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा। प्रश्न पत्र वायरल होने के बावजूद पूरे राज्य में दोनों विषयों की गुरुवार को निर्धारित समय पर परीक्षा हुई।

परीक्षा में यह बात पुष्ट हो गई कि जो प्रश्न पत्र वायरल था, वही प्रश्न परीक्षा में भी पूछे गए हैं। इस कारण, परीक्षा संपन्न होने के बाद जैक अध्यक्ष ने परीक्षा रद कर दी है। इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रश्न पत्र लीक होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधा है। कहा है कि पहली बार जैक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। उन्होंने इसकी सीबीआइ जांच कराने एवं जैक अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top