जाग रहा है जन-गण-मन, निश्चित होगा परिवर्तन : आलोक कुमार 

Advertisements

जाग रहा है जन-गण-मन, निश्चित होगा परिवर्तन : आलोक कुमार

धनबाद में आरएसएस शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष पर समाज परिवर्तन की दिशा में व्यापक पहल कर रहा है। इसी क्रम में धनबाद महानगर में बुधवार को संघ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने कहा, जाग रहा है जन-गण-मन, निश्चित होगा परिवर्तन।

उन्होंने कहा कि संघ ने अपने 100 वर्षों के इस लंबे सफर में समग्र हिंदू समाज को संगठित करने, व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य कर राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है। 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयादशमी पर शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। धनबाद महानगर में शताब्दी वर्ष को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानगर को 13 नगरों में विभाजित कर पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव संपन्न हुआ। गोल्फ ग्राउंड में सुबह 7 बजे से पथ संचलन हुआ, जिसके बाद 8 बजे टाउन हॉल, हीरापुर में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने स्वयंसेवकों और समाज के लोगों को संबोधित किया। संचलन गोल्फ ग्राउण्ड से निकलकर हटिया मोड़, पानी टंकी, पार्क मार्केट, विवेकानन्द चौक, रणधीर वर्मा चौक, कला भवन से वापस टाउन हॉल में संचलन समाप्ति के बाद अधिकारी द्वारा शस्त्र पूजन,सामुहिक गीत, अमृत वचन वयक्तिगत गीत से कार्यक्रम शुरुवात की गई तथा आलोक के बौद्धिक उपरांत कार्यक्रम की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जल और विद्युत का उपयोग केवल आवश्यकता अनुसार करना चाहिए। जाति आधारित छुआछूत को समाप्त करना समय की मांग है। संयुक्त परिवार की परंपरा भारत की धरोहर है, जो सामाजिक एकता और स्थायित्व का आधार है। यही कारण है कि भारत में तलाक की दर पश्चिमी देशों की तुलना में अत्यंत कम है। आलोक कुमार ने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर परिवार की जिम्मेदारी है। शताब्दी वर्ष में संघ पंच परिवर्तन – पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी कार्य – के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर 3 हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन में शामिल हुए। संघ परिवार के अलावा विभिन्न बस्तियों से बड़ी संख्या में समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय अधिकारी एवं सह सरकार्यवाह श्री आलोक कुमार उपस्थित रहेंगे। संचलन में केई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। इस कार्यक्रम में महानगर संचालक नित्यानंद पांडे, प्रांत प्रचारक गोपाल जी ,नगर संघचालक अजय जी, विभाग संचालक केशव हाडोदिया, महानगर कार्यवाह राकेश सुमन, महानगर प्रचार प्रमुख राजा खंडेलवाल, सह विभाग कार्यवाह पंकज, मधुकर जी, गौतम कुमार, सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत जी, समोद पांडे एवं सौकडों स्वयंसेवक उपस्थित रहें। संघ परिवार के स्वयंसेवकों के साथ-साथ समस्त हिंदू समाज के लोग भी संघ परिवार के स्वयंसेवकों के साथ-साथ समस्त हिंदू समाज के लोग भी 106 बस्तियों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top