इस्लाम, शांति एवं मानवता के सार्वभौमिक संदेश पर जोर

Advertisements

इस्लाम, शांति एवं मानवता के सार्वभौमिक संदेश पर जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आईआरपीसी इंडिया द्वारा गुलदस्ता मैदान, बुलाकी रोड, गिरिडीह में द्वितीय Truth Conference 2 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक, सामाजिक और मानवता से जुड़े विविध मुद्दों पर सारगर्भित विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में देश के जाने-माने वक्ताओं ने इस्लाम के शांति-संदेश, आपसी भाईचारे और समकालीन समाज की चुनौतियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ताओं में शेख हिफाजतुल्लाह सलफी, एडवोकेट फैज सय्यद तथा शादाब अहमद (IRPC)शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने सत्य, न्याय, सदाचार और सामाजिक सौहार्द की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि धर्म का वास्तविक उद्देश्य मनुष्यता को ऊँचा उठाना और समाज में शांति, भाईचारे व सद्भाव स्थापित करना है। वक्ताओं ने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस्लाम का संदेश सर्वव्यापी है और पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाएँ आज भी पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। वक्ताओं का कहना था कि ऐसे सम्मेलन समाज में एकता, संवाद और परस्पर सम्मान की भावना को बढ़ावा देते हैं तथा सामाजिक सौहार्द की मजबूत नींव रखते हैं। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न धर्मों के लोगों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद, प्रबंधक इमरान आलम, हाजी अफ़ताब अहमद, हाजी रिज़वान अहमद, सन्जर अहमद फ़ज़ली, महाशरफ़ुद्दीन (टुफ़ी), फ़ैज़ान इक़बाल सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top