इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर में सजा दिव्य उत्सव

Advertisements

इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर में सजा दिव्य उत्सव

गौर पूर्णिमा एवं होली महोत्सव का भव्य आयोजन 

डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर, जगजीवन नगर में श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया।

श्रीमद्भागवत में वर्णित श्लोक—

“कृष्ण वर्णं त्विषाकृष्णं साङ्गोपाङ्गास्त्र पार्षदम्।

यज्ञैः सङ्कीर्तन प्रायैर्यजन्ति हि सुमेधसः॥”

इसका अर्थ है कि कलियुग में बुद्धिमान व्यक्ति संकीर्तन-यज्ञ के माध्यम से उस दिव्य अवतार की आराधना करते हैं, जो यद्यपि गौर-वर्ण में प्रकट होते हैं, फिर भी वे स्वयं श्रीकृष्ण ही हैं। श्री चैतन्य महाप्रभु—जो राधा-कृष्ण के युगल अवतार हैं—का अवतरण फाल्गुन पूर्णिमा को हुआ। वे अनंत करुणा और प्रेम के सागर हैं। इस शुभ अवसर पर इस्कॉन द्वारा भक्तों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विशेष आकर्षण 

मंगलमय गौर आरती

श्री श्री गौर-निताई पंचामृत महाभिषेक

संकीर्तन महायज्ञ

भावपूर्ण गौर कथा

अमृतमय महाप्रसाद

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top