इस्कॉन चार हजार रुपये में कराएगी चार दिनों की मायापुर धाम की यात्रा 

Advertisements

इस्कॉन चार हजार रुपये में कराएगी चार दिनों की मायापुर धाम की यात्रा 

डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन जगजीवन नगर धनबाद में श्रद्धालुओं को मात्र चार हजार रुपये में चार दिनों की मायापुर धाम की यात्रा कराएगी। इस राशि से श्रद्धालु को भोजन, एसी पुशबैक बस, होटल, ऑटो व नाव की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

यह यात्रा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होगी। श्रद्धालुओं के लिए 11 अप्रैल की सुबह 11 बजे धनबाद के एशियन हॉस्पिटल के पास स्थित पेट्रोल पंप से खुलेगी। बस तीर्थ यात्रियों को लेकर 14 अप्रैल की सुबह सात बजे लौटेगी।

दर्शनीय स्थल:

राधा माधव अष्टसखी, नरसिम्हदेव, पंचतत्व दर्शन

टीओवीपी (दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर)

गोशाला

श्रील प्रभुपाद समाधि मंदिर

योग पीठ (चैतन्य महाप्रभु जन्म स्थान)

गंगा स्नान

राजापुर जगन्नाथ मंदिर

चैतन्य मठ

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial