इसीआरकेयू ने मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस 

Advertisements

इसीआरकेयू ने मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस 

डीजे न्यूज, धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद लाइन शाखा द्वारा अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया। इसके तहत धनबाद के कैरेज एंड वैगन डिपो के मैंने गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मांगों में रेलवे के खाली पदों को अविलंब भरने, रेलवे में निजीकरण निगम कारण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाना,‌  जर्जर कॉलोनी की जगह पर नया आवास का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनी में सुविधा का व्यवस्था, यूपीएस का कर्मियों को अविलंब सुधार,  रेल कर्मचारियों को 8 घंटा से ज्यादा काम न लेना आदि शामिल है। इस क्रम में डिपो इंचार्ज अभय मेहता को मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, एन के खवास, प्रशांत बनर्जी, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार, संतोष कुमार गोंड, एनसी राय, गुलाबचंद पंडित, विकास गोराई, दाउद अंसारी, सौरभ कुमार, सीडी हजम, रुचि कुमारी, बिंदु देवी, बबीता कुमारी, प्रीति देवी, लक्ष्मी देवी शामिल थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top