इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, महिला को दी सिलाई मशीन 

Advertisements

 इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, महिला को दी सिलाई मशीन

स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण पर जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने ‘अपराजिता’ महिला दिवस सप्ताह में दो महत्वपूर्ण सेवा प्रोजेक्ट्स का सफल आयोजन किया।

पहला प्रोजेक्ट निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर था, जो डॉ. प्रदीप सहाय क्लिनिक में आयोजित किया गया। इस शिविर में करीब 50 लोगों ने लाभ उठाया, जहां हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, लंग फंक्शन टेस्ट और ईसीजी की जांच की गई। साथ ही, डॉक्टर द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।

क्लब ने डॉ पी सहाय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मुख्य पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

दूसरा प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को समर्पित था, जिसमें एक 27 वर्षीय तीन बच्चों की अकेली मां को सिलाई मशीन दी गई, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।

इन दोनों प्रोजेक्ट्स का आयोजन क्लब अध्यक्ष सोनाली तारवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, पीडीसी पूनम सहाय, रीता सहाय, आईपीपी सुमन गौरीसरिया और कोषाध्यक्ष स्मृति, शशि जैन के मार्गदर्शन में किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top