



इंदिरा गांधी की जयंती पर गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
आज जिला कांग्रेस कार्यालय में देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके जीवन पर चर्चा की।
श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने कहा कि आज पूरा देश श्रद्धापूर्वक इंदिरा जी को याद कर रहा है। इंदिरा जी ने अपने जीवन काल में देश के लिए अनेकों काम किया, जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी का राष्ट्रीयकरण, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान से लड़ाई लड़कर बांग्लादेश को आजाद कराया और दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का उदय हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद निजाम अंसारी, धनंजय सिंह, मोहम्मद बिलाल, परेशनाथ मित्र, गौतम सिंह, सीताराम पासवान, जय किशोर प्रसाद, साबिर खान, सोनू खान, सरफराज अंसारी, कायम उल हक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
