इल्म से ही मुल्क की तरक्की संभव

Advertisements

इल्म से ही मुल्क की तरक्की संभव

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):आमझर गांव मेंं गुरुवार की रात जलसा इस्लाही मुशायरा व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दारुल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश के मौलाना इरफान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने जलसे का खिताब करते हुए कहा कि इल्म से ही मुल्क की तरक्की संभव है। उन्होंने मां बाप एवं पड़ोसियों का हक अदा करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि महत्तमीम मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन सरकारडीह के हजरत मौलाना इश्हाक काश्मी ने दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम को जरूरी बताया । उन्होंने बच्चों के बेहतर तालीम की आवश्यकता पर बल दिया ताकि बच्चे सही इंसान बन सके। मौके पर हजरत मौलाना मो ताहा , मौलाना मो सोहराब  मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना मोहम्मद हैदर, मौलाना आबिद, कारी जैनुल आवेदिन , मौलाना अली हुसैन, अब्दुल कासिम , सिराजुद्दीन अंसारी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top