



इलाज के दौरान कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बीसीसीएल बरोरा एरिया वन क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में कार्यरत पंप ऑपरेटर रंजन कुमार रवानी ( 57 ) की मौत गुरूवार को गौरी देवी हॉस्पिटल दुर्गापुर में इलाज के दौरान हो गयी। वह डुमरा जमुआटांड का रहने वाला था। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। बताया जाता है की 21 दिसंबर को रात्रि पाली में ड्यूटी के दौरान अचानक रंजन का तबीयत खराब होने पर परिजनों ने इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल डुमरा ले गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों धनबाद केंद्रीय अस्पताल रेफर कर दिया। रंजन की तबीयत में कुछ सुधार नहीं होने पर उसी दिन गौरी देवी हॉस्पिटल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 8 जनवरी को उनकी मौत हो गयी।

कर्मी के मौत के बाद अस्पताल से शव लेकर परिजन यूनियन प्रतिनिधियों के साथ जीएम कार्यालय पहुंचे। यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर शव के साथ कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये। इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि मृतक के पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया जाए। अगर ऐसी स्थिति मृतक के पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन नहीं दिया जाता है तो क्षेत्र का उत्पादन ठप कर दिया जाएगा। सूचना मिलते है बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। काफी लम्बी वार्ता के बाद बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो के हस्तक्षेप के बाद यूनियन एवं प्रबंधन के बीच सहमति हुई। जिसके बाद बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक केके सिंह, पीओ टीएस चौहान, बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो एवं यूनियन प्रतिनिधि के समक्ष मृतक के पुत्र मुकेश रवानी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा अन्य राशि का भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजन शव को उठाकर दाह संस्कार के लिए घर ले गये।
मौके पर एपीएम अभिराज शेखर, कार्मिक प्रबंधक( प्रशासन) हेमंत कुमार हेना, संतोष कुमार तथा यूनियन प्रतिनिधियों में लगनदेव यादव, संतोष गोराइ, जेके झा, दयाल महतो, एनडी पांडेय, विनोद रवानी, हुबलाल रवानी, नंदलाल रवानी, महेन्द्र रवानी, जगदीश रवानी, नवल किशोर, सुमन पांडेय, संजय चौबे, संजय सिंह, तपन पांडेय, प्रेम लाल रजवार , गणेश सिंह, शिबू सिंह आदि मौजूद थे।



