



इलाज के दौरान कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी में कार्यरत दुग्दा निवासी 59 वर्षीय कोल कर्मी शिव शंकर सिंह महतो की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर में हो गई । शुक्रवार को मृतक के परिजन , यूनियन प्रतिनिधि शव के साथ मधुबन कोल वाशरी पहुंचे और कार्य बाधित कर दिया। वे मृतक के पुत्र को नियोजन व मुआवजा देने की मांग करने लगे।
मामले को लेकर वाशरी प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। काफी लम्बी वार्ता के बाद प्रबन्धन ने मृतक के आश्रित को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई। वाशरी प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधि के समक्ष मृतक के पुत्र अखिलेश कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके बाद परिजन शव उठाकर दाहसंस्कार के लिए ले गए।

वार्ता मे प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार और कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव ने भाग लिया। वहीं, यूनियन की ओर से सलाहकार समिति सदस्य गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, अजय सिंह, धनंजय महतो, गंगासागर राय, सीताराम कर्मकार, सौरभ सुमन, बीके बनर्जी, इंद्रासन यादव, परमेश्वर भुइया, अजय कुमार, रंजीत महतो, मनोज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा, चंद्रपुरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह और विनोद सिंह भी मौजूद थे।
क्षेत्रीय श्रमिक संगठनों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतक की आत्मा की शांति की कामना की है।
