
इलाज के दौरान कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बीसीसीएल के एरिया वन अंतर्गत एएमपी कोलियरी में कार्यरत ईपी फीटर 56 वर्षीय कोल कर्मी भीम महतो की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो ग ई। कांडरा बस्ती निवासी मृतक डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाजरत थे। बीते 12 जून को कार्य के दौरान भीम महतो की तबीयत खराब होने के बाद उसे डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्मी की मौत के बाद मृतक के परिजन व यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर शव रखकर नियोजन व मुआवजा की मांग करने लगे। बाद में क्षेत्रीय प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की, जिसमें मृतक के पुत्र नेमचंद महतों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया तथा पदास्थापना दामोदा कोलियरी में करने पर सहमति हुई।
वार्ता में जीएम पीयूष कुमार, हेमंत हेना, संतोष कुमार तथा यूनियन की ओर से जेके झा, संतोष गोराई, लगन देव यादव, नर्मदेश्वर पाण्डेय, मंगल हेंब्रम, नंदू राम दूसाद, देवानंद राजभर, अमरेन्द्र कुमार, एच एन प्रसाद गांधी, अर्जुन पासवान, ,मोहन रविदास, रामस्वरूप मिश्रा आदि शामिल थे।