इलाज के दौरान डंपर ऑपरेटर की मौत, पुत्र को मिला नियोजन 

Advertisements

इलाज के दौरान डंपर ऑपरेटर की मौत, पुत्र को मिला नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी में कार्यरत डंपर ऑपरेटर 59 वर्षीय सुरेश महतो की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को पारस हॉस्पिटल रांची में हो गई।

पहली जुलाई को कार्य के दौरान सुरेश की तबीयत अचानक खराब होने के बाद इलाज के लिए उन्हें पारस हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था। तब से वह रांची में इलाजरत थे।

कोलकर्मी की मौत के बाद मृतक के परिजन, श्रमिक संगठनों के साथ बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट पर शव रख दिया। वे मृतक के पुत्र को नियोजन व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घंटों बाद क्षेत्रीय प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता में मृतक के पुत्र अरविन्द कुमार को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया गया। बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो, परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक हेमंत हेना, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अभिराज, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी यशवंत सिंह राजपूत तथा यूनियन की ओर से संतोष गोराई, गोपाल मिश्रा, जेके झा, मंगल हेंब्रम, बैजनाथ यादव, लगन देव यादव, देवानंद राजभर,जगदीश रवानी, विरंची प्रसाद शर्मा,  डुमरा दक्षिण मुखिया जीवन लाल महतो आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top