हुसैनाबाद में शिक्षकों की सेवा सत्यापन प्रक्रिया पूरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन

Advertisements

हुसैनाबाद में शिक्षकों की सेवा सत्यापन प्रक्रिया पूरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को एक गरिमामय अवसर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार का स्वागत किया गया। अजाप्टा प्रखंड सचिव निर्मल कुमार, सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह एवं बीआरसी मिड-डे मील प्रभारी अभय सिंह द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर उनका सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जुलाई माह में वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता रखने वाले शिक्षकों की सेवा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह कार्य अजाप्टा द्वारा वर्षों से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है, ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की प्रशासनिक असुविधा न हो और पठन-पाठन की गुणवत्ता भी प्रभावित न हो। सेवा सत्यापन कार्यक्रम के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। प्रखंड सचिव निर्मल कुमार के साथ संवाद में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी की समान भागीदारी अनिवार्य है। शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के बीच मधुर संबंध हों और आपसी समझ का तादात्म्य बना रहे, यह आवश्यक है। शिक्षा सिर्फ औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज को संवारने का माध्यम है। मैं स्वयं शिक्षक रहा हूँ, इसलिए शिक्षकों की समस्याओं को भलीभांति समझता हूं। हर समस्या का समाधान संवाद और सहयोग से संभव है। उन्होंने हुसैनाबाद के कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड ने पूरे राज्य के लिए एक मिसाल कायम की है, जिसका अनुसरण अब अन्य प्रखंड भी कर रहे हैं। यह गर्व का विषय है। कार्यक्रम में बीआरसी मिड-डे मील प्रभारी अभय कुमार सिंह की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही। शिक्षकों ने भी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के विचारों का स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन में निरंतर सकारात्मक प्रयास का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top