हुसैनाबाद में दर्जनों नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने ली अजाप्टा की सदस्यता

Advertisements

हुसैनाबाद में दर्जनों नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने ली अजाप्टा की सदस्यता

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद,पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा) की नीतियों एवं संघर्षशील भूमिका में गहरी आस्था व्यक्त करते हुए मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. जुबैर अंसारी ने की, जबकि संचालन निर्मल कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड अध्यक्ष मो. जुबैर अंसारी ने अजाप्टा की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अजाप्टा ही शिक्षकों की एकमात्र सच्ची हितैषी संस्था है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी शिक्षकों को एकजुट कर संघर्ष के मार्ग पर आगे बढ़ाती रही है।

उन्होंने कहा कि संघ ने अपने संघर्षों के बल पर शिक्षकों को वेतन संबंधी कई जटिलताओं से मुक्ति दिलाई है। पूर्व में वेतन आवंटन के लिए होने वाली परेशानियों को समाप्त कराया गया तथा अनुपस्थित विवरणी एवं आकस्मिक अवकाश से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

वरीय शिक्षक एवं पलामू प्रमंडल के सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिलाने के लिए अजाप्टा ने ही सबसे पहले संघर्ष का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि गैर-शैक्षणिक कार्यों जैसे पल्स पोलियो, बीएलओ जैसे दुरूह कार्यों से शिक्षकों को मुक्ति दिलाने में संघ की भूमिका सराहनीय रही है। इसके अलावा पूर्व में नियुक्त शिक्षकों की सेवापुस्तिका खुलवाने एवं वेतन भुगतान के लिए भी अजाप्टा सदैव मुखर रहा है।

सेवानिवृत्त शिक्षकों विनोद प्रसाद एवं अंगद प्रसाद ने कहा कि अजाप्टा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि शिक्षकों का पारिवारिक मंच है, जो हर सुख-दुख में अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहता है।

इसके बाद नवनियुक्त शिक्षकों ने क्रमबद्ध तरीके से अपना परिचय दिया और एक स्वर में कहा कि अजाप्टा ही शिक्षकों का एकमात्र शुभचिंतक है, जो समस्याओं का समाधान करता है। उन्होंने संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण करने वाले शिक्षकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सचिव निर्मल कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों से समाज और विभाग दोनों को काफी उम्मीदें हैं, जिस पर खरा उतरना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अजाप्टा पूरी तरह सक्षम है।

इस अवसर पर एचएम कन्हैया प्रसाद, जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, वरीय शिक्षक गिरिवर राम, अवधेश राम, शंकर राम, धुरेंद्र पटेल, महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, सुनील पासवान सहित आशा कुमारी, पूनम कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top