
हुडदंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: थाना प्रभारीड
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): होली के मद्देनजर कतरास थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानेदार असित कुमार सिंह ने की। थानेदार ने कहा कि इस बार होली और जुम्मा का नमाज एक ही दिन पड़ रहा है। इसलिए सभी लोग आपसी भाईचारा बनाते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने में सहयोग प्रदान करें। त्यौहार में हुडद़ंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सदस्यों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन को तत्काल सूचना दें। संचालन मो. शहाबुद्दीन कर रहे थे। बैठक में रणधीर सिंह, हरि अग्रवाल, महेश पासवान, जितेश रजवार, सूर्यदेव मिश्रा, प्रिंस शर्मा, मुन्ना सिद्दीकी, कमलेश सिंह, उदय वर्मा, विष्णु चौरसिया, मुकेश भट्ट, प्रदीप पांडेय, राकेश कुमार सिंह, मासूम खान, इसराइल अंसारी, निसार अंसारी आदि थे।