

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी
बिरनी में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक सम्पन्न
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार शाम छह बजे बिरनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और दोनों समुदायों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
बैठक में ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि पूजा के दौरान हाइवा तेज गति से न चले, चौक-चौराहे और बाजार में शराब बिक्री पर रोक रहे। इस पर बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि दुर्गा मंडप, पंडाल और मेले में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
हुड़दंगियों और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
बीडीओ ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे मेले और पंडाल में पानी, दवा और बालू की पर्याप्त व्यवस्था करें तथा पंडालों के भीतर धूम्रपान पर रोक लगाएँ। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मेला और पूजा के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकलेगा, रूट बदलने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई पूजा समिति रूट बदलने की कोशिश करेगी तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ फणीश्वर रजवार ने की जबकि संचालन थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने किया।
बैठक में मुखिया लालन सिंह, सहदेव यादव, प्रकाश सिन्हा, राजदेव साव, कैलाश पासवान, विनोद सिंह, सुखदेव राम, बिरेन्द्र यादव, आशिक अंसारी, बबलू पांडेय, दयानन्द पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।
