हत्यारों की गिरफ्तारी को डीसी-एसपी से मिले राजद जिलाध्यक्ष 

Advertisements

हत्यारों की गिरफ्तारी को डीसी-एसपी से मिले राजद जिलाध्यक्ष 

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा निवासी 25 वर्षीय साहिल अंसारी की हत्या के मामले में राजद जिला अध्यक्ष इरफान आलम गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने डीसी एवं एसपी को आवेदन देकर हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। बताया गया कि घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है। इस बाबत मृतक युवक के पिता मकबूल अंसारी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार 22 जुलाई को साहिल अंसारी रात करीब 8 बजे कुछ देर में आने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। बताया गया कि सुबह कुछ लोगों ने चर्चा किया तब पता चला कि चतरो पूर्णाबथान में चेतन तुरी के घर में साहिल अंसारी को उसी के गंजी से गला में बांधकर खिड़की में लटका दिया गया है।

उसके घर में कुछ सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। बताया गया कि एक साजिश के तहत ज्योति कुमारी, अशोक तुरी, चेतन तुरी और इनकी पत्नी ने साहिल अंसारी को मारपीट कर हत्या कर खिड़की से लटका दिया। मौके पर आरजेडी जिला अध्यक्ष इरफान आलम, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गिरेंद्र यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजूर आलम, सादिक अंसारी, नूर मौहम्मद, मंजूरअंसारी, समसुद्दीन अंसारी, रुकुउद्दीन अंसारी, मोहम्मद जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top