

हथिया नक्षत्र की बारिश से कहर, पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, सड़क पर आवागमन ठप
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : हथिया नक्षत्र की तेज बारिश और तूफान ने बिरनी प्रखंड में कहर बरपाया। प्रखंड के पोखरिया गांव में कार्तिक वर्मा और अशोक वर्मा के घर पर घोड़करोंज का विशाल पेड़ गिर गया। घटना में स्वजन तो बाल-बाल बच गए लेकिन दोनों घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गृहस्वामी ने बताया कि इस घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इसी दौरान रांची-देवघर मुख्यमार्ग पर जितकुंडी के समीप भी एक हरा पेड़ गिर गया, जिससे करीब एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही बिरनी बीडीओ फणीश्वर रजवार और मुखिया किसुन राम मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाया।
ग्रामीणों का कहना है कि रांची-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग के किनारे कई सूखे पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं और बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकते हैं।
बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि पीड़ित गृहस्वामी आवेदन दें, जिसके बाद जांच कर प्रविधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
