
हस्तिनापुर के 45 छात्रों को तरूण मित्र परिषद ने दी छात्रवृत्ति व शिक्षण सामग्री
डीजे न्यूज, हस्तिनापुर, दिल्ली : श्रद्धा सदन, हस्तिनापुर में अखिल भारतीय जैन संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में 45 साधनहीन और पितृहीन ग्रामीण विद्यार्थियों को ₹1000 की छात्रवृत्ति और आवश्यक शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। यह कार्यक्रम अनीता जैन की स्मृति में परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन के नेतृत्व में तथा प्रमोद जैन ‘कागजी’ परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता के सौजन्य से बच्चों को रजिस्टर, कॉपियां, स्टेशनरी, बैग और डायरियां भी वितरित की गईं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि योगेश एंडले ने उपस्थित विद्यार्थियों को ऑर्गेनिक खाद के निर्माण और उससे प्राप्त होने वाले पौष्टिक व लाभकारी फसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक खेती अपनाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। प्रमोद जैन परिवार की ओर से सभी उपस्थितों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। संचालन पूर्व प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को सच्चरित्र, संस्कार और परिश्रम के मूल मंत्र अपनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में परिषद के सहसचिव आलोक जैन, श्री आत्मानंद जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल बंसल, विनीत जैन, निकुंज जैन और प्रखर एंडले की मुख्य भूमिका रही।