हरलाडीह सामूहिक दुष्कर्म: आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

Advertisements

हरलाडीह सामूहिक दुष्कर्म: आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

डीजे न्यूज, पीरटांड(गिरिडीह): पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के हरलाडीह गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने तूल पकड़ लिया है।.घटना के चौथे दिन पुलिस ने मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।
हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना से जुड़ी ठोस जानकारी जुटाने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आरोपियों के बारे में विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
इधर, इस जघन्य घटना को लेकर क्षेत्र में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। संथाल समाज ने मामले को लेकर एक फरवरी से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। घटना से संबंधित खबरें और प्रतिक्रियाएं इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पीड़िता के परिजनों के अलावा रिश्तेदारों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
वहीं, आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपु यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस घिनौने अपराध में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top