Advertisements



























































हरलाडीह में स्कूल बस की टक्कर में युवक घायल

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : हरलाडीह ओपी क्षेत्र के हरदी बेड़ा के पास स्कूल बस की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक इलाज के लिए भेजा गया है।ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अंगेया गांव निवासी बलराम यादव राजगंज जा रहा था। इसी दौरान एक स्कूल बस रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान हरदी बेड़ा के पास स्कूल बस ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सहित बलराम सड़क पर गिर गया।घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।घटना बुधवार शाम की है।



