



हरलाडीह में लगा स्वास्थ्य मेला, 530 ग्रामीणों को मिला बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह पंचायत स्थित हरलाडीह स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन उपप्रमुख महेन्द्र प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद, खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक, भवानी देवी, हरलाडीह मुखिया प्रतिनिधि जगदीश सोरेन तथा बीपीएम सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेले के दौरान ओपीडी में कुल लगभग 530 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया गया। वहीं 53 लाभुकों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर एवं निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इसमें आभा पंजीकरण 45, एनसीडी जांच 120, हीमोग्लोबिन जांच 85 के साथ-साथ टीकाकरण, परिवार नियोजन, किशोरी स्वास्थ्य जांच, एचआईवी जांच, वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच, कुष्ठ रोग जांच समेत अन्य आवश्यक जांचें की गईं। सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य मेला को लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी बताया।



