हरलाडीह में दर्दनाक हादसा : बालू लदा ट्रैक्टर कुचलकर किशोर की मौत

Advertisements

हरलाडीह में दर्दनाक हादसा : बालू लदा ट्रैक्टर कुचलकर किशोर की मौत

चिरकी राजगंज मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : गिरिडीह के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के चिरकी राजगंज मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे एक 14 वर्षीय किशोर की मौत बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से हो गई। मृतक बालक का नाम प्रशांत कुमार है, जो अपने परिवार के साथ पिपराडीह गांव में रहता था।

मॉर्निंग वॉक पर निकला था किशोर

प्रशांत कुमार सुबह मॉर्निंग वॉक पर पैदल सड़क पर चल रहा था, तभी अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्वजन बालक को धनबाद ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सड़क जाम, ग्रामीणों का आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनभर सैकड़ों अवैध बालू लोड ट्रैक्टर नाबालिग और शराबी चालक चलाते हैं, जिस वजह से हादसे होते हैं। उनका यह भी आरोप है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण ये हादसे होते हैं।

मृतक के स्वजनों को मुआवजा की मांग

ग्रामीणों ने बालू लोड ट्रैक्टर बंद करने और मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम किया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे सड़क जाम को समाप्त नहीं करेंगे।

पुलिस जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top