

हरलाडीह में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह–डुमरी मुख्य पथ के हरलाडीह के पास सोमवार शाम को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का सदर अस्पताल, गिरिडीह में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गा पहरी के प्रदीप हेंब्रम और निकोलस मुर्मू डुमरी के धावाटांड़ घूमने गए थे। लौटते समय डुमरी के ख्लार गांव से मधुबन घूमने आए दो युवकों की बाइक से उनकी बाइक की भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में प्रदीप हेंब्रम की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना में निकोलस मुर्मू घायल है। वहीं, दूसरी बाइक के अशोक हेंब्रम भी घायल हैं, जबकि उसके साथी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइकें कीमती और तेज रफ्तार वाली थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पीर टांड़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लिया, घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव गिरिडीह भेज दिए।
