हरलाडीह में ऐतिहासिक सरस्वती मेला का भव्य उद्घाटन, दूर-दराज से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Advertisements

हरलाडीह में ऐतिहासिक सरस्वती मेला का भव्य उद्घाटन, दूर-दराज से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरलाडीह में सदियों से विख्यात सरस्वती मेला का उद्घाटन शनिवार को मुखिया मंटू मुर्मू, जगदीश सोरेन, ब्रजकिशोर टुडू, राधेश्याम मदक सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रसिद्ध सरस्वती मेला का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन कराने के लिए मेला समिति धन्यवाद की पात्र है। समिति के अथक प्रयासों के कारण हर वर्ष यह मेला अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होता है।
मेले में गिरीडीह, धनबाद, झरिया एवं बोकारो से आए दुकानदारों ने बताया कि वे प्रति वर्ष यहां आते हैं और स्थानीय लोगों व पूजा समिति की ओर से उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। इस सरस्वती मेला में पीरटांड़ के अलावा गिरीडीह जिले के अन्य प्रखंडों, धनबाद, बोकारो तथा पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचते हैं।
बताया गया कि यह सरस्वती मेला एक सप्ताह तक आयोजित होता है। लगभग 80 वर्ष पूर्व हरलाडीह में सरस्वती मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसकी शुरुआत एक शिक्षक द्वारा की गई थी। तभी से यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।
मेले में छोटी-बड़ी दुकानों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल-कूद की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर पुजारी मुन्नालाल उपाध्याय, दीपक सिंह, बीरेंद्र पंडित, आशीष कुमार, उपेंद्र पंडित, हेमंत कुमार, रामजीत दास, दुखन पंडित, बबलू पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top