Advertisements



हरलाडीह चौक में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : हरलाडीह चौक में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के चार चार लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरटांड़ तो कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में कराया गया है। मामले की सूचना हरलाडीह ओपी प्रभारी को दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए भेजा है। दोनों तरफ से घायलों में गणपत राय, उर्मिला देवी, ज्योति कुमारी, हेमी देवी, दुलारचंद पंडित,आलोक कुमार, रोशन कुमार, रेशमी देवी शामिल हैं। बताया गया कि हरलाडीह चौक पर एक जमीन है। इसमें दुकारचंद पंडित और रूपन राय दावा कर रहे हैं। बताया गया कि इस इस जमीन का मामला अदालत में भी चल रहा है।
