
हरिहरधाम के निकट बना गहरा गड्ढा बन सकता है बड़ी दुर्घटना का कारण
सड़क किनारे नाली नहीं होने से बारिश का पानी बहकर बना खतनाक गोफ, विभाग बेखबर
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : राजधानी रांची को उपराजधानी दुमका होते हुए देवघर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 522 (एनएच-522) पर हरिहरधाम मंदिर के निकट एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बगोदर–विष्णुगढ़ खंड में बगोदर बाईपास के ठीक पहले सड़क से सटी कच्ची पट्टी पर करीब 5 से 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीप्रसाद वर्णवाल ने इस गड्ढे को लेकर गहरी चिंता जताई है और विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह गड्ढा हरिहरधाम मंदिर मार्ग के ठीक पास बना है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला के चलते इस रास्ते पर इन दिनों यातायात का दबाव और अधिक बढ़ गया है।
नाली नहीं होने से बनी समस्या
बताया गया है कि गड्ढा बनने की मुख्य वजह सड़क किनारे सुनियोजित नाली का अभाव है। सड़क के पश्चिमी हिस्से में कई मैरिज हॉल स्थित हैं, जिससे वर्षा जल का प्रवाह रुक जाता है। वहीं पूरब दिशा में हरिहरधाम मंदिर और उससे सटा खेत इलाका है। लगातार बारिश का पानी इसी ओर बहता रहा, जिससे सड़क किनारे की मिट्टी बह गई और गड्ढा बन गया।
लापरवाही से संवेदक की नजरें चूक गईं
हाल ही में हरिहरधाम के निकट सड़क पर कालीकरण (पिचिंग) कार्य हुआ, लेकिन संवेदक द्वारा इस खतरनाक गड्ढे पर ध्यान नहीं दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य के बावजूद इस संभावित दुर्घटनास्थल की अनदेखी की गई।
स्थान की संवेदनशीलता
यह स्थान बगोदर बाजार से मात्र 1 किलोमीटर और विष्णुगढ़ से 11 किलोमीटर की दूरी पर है। इसी मार्ग से हरिहरधाम मंदिर का मुख्य रास्ता निकलता है। हजारीबाग से बगोदर तक 48 किलोमीटर फोरलेन सड़क की योजना वर्षों से प्रस्तावित है, जिसके अभाव में वर्तमान सड़क पर केवल मरम्मत और पैबंद कार्य किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि इस गहरे गड्ढे को तुरंत मिट्टी से भरकर मरम्मत की जाए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में यहां कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और संवेदक की होगी।