
हरिद्वार से आए योग ऋषि ने ली योग क्लास
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका विद्यालय में मंगलवार को संध्याकालीन नियमित योग क्लास में हरिद्वार से आए योग ऋषि पतंजलि योगपीठ के स्वामी विश्व देव जी और स्वामी कौशल देव जी ने योगाभ्यास कराया और योग के महत्व के बारे में जानकारियां दीं।
इस अवसर पर जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह और युवा जिला प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। सर्वप्रथम योग साधक क्लास जोशी कुमारी और नीतू सिंह ने तिलक चंदन लगाकर स्वामी जी का स्वागत किया।
स्वामी जी द्वारा योगाभ्यास कराया गया और योग के महत्व के बारे में जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एलोवेरा के सेवन से आप स्वस्थ रह सकते हैं और अपने शरीर को किस प्रकार ऊर्जावान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भोजन छोड़ सकते हैं लेकिन योग नहीं छोड़ सकते हैं। इतनी अच्छी-अच्छी जानकारी पाकर योग साधक गण काफी प्रभावित हुए। मौके पर योग शिक्षिका सपना राय, योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, सहयोगी शिक्षिका रेखा सिंहा, जुम्मा चौधरी, सरिता प्रसाद जोशी कुमारी, मिनी सिंह, रंजना देवी, नीतू सिंह, मुन्नी देवी, सोनी शाह, मधुलता विद्या देव, रश्मि सुमन केडिया, विद्या गुप्ता, विद्या देव, सुनंदा लाल, अनीता कुमारी, संजना बरनवाल, श्वेता कुमारी, बबीता बरनवाल, सीमा देवी, ऋतिमा तर्व, रीना देव, गणेशई देवी, नंदिता राय आदि बड़ी संख्या में योग साधक गण मौजूद थे।