Advertisements


























































हरि मंदिर के पुननिर्माण का निर्णय
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सिंदूरपुर 16 आना कमेटी की बैठक शुक्रवार को गांव के हरि मंदिर प्रांगण में असित कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गांव के कोठा बुढ़ा मंदिर का पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि भव्य मंदिर का निर्माण ग्रामीण अपने स्तर से चंदा कर करेंगे। रथ यात्रा के मौके पर ग्रामीणों ने मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया। बैठक में बेंगू ठाकुर, मानिक सहाना, खगेन पांडेय, श्यामल पांडेय, विश्वजीत मुखर्जी, शिवा रजक, शिशिर सहाना, वामन रजक, कालाचंद पांडेय, तरुण रजक, पंचानन रजक आदि थे।




