हरदिया में गोहाल में आग लगने से गाय की मौत, चार मवेशी झुलसे

Advertisements

हरदिया में गोहाल में आग लगने से गाय की मौत, चार मवेशी झुलसे

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड की माखमरगो पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव में बीते बुधवार की देर रात्रि करीब दस बजे तीन सगे भाई सागिर, जहांगीर व तनवीर अंसारी के संयुक्त गोहाल में अचानक आग लग गई। इस घटना में एक मवेशी झुलसने से मौत हो गई, जबकि चार मवेशी झुलसकर घायल हो गए।

पीड़ित गृहस्वामियों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, रात्रि के समय किसी व्यक्ति ने गोहाल से आग की तेज लपटें निकलते देख हल्ला किया। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन तब तक एक गाय वहीं जलकर मर गई। चार मवेशी किसी तरह गोहाल से निकलकर भागने में सफल रहे। बताया गया कि गोहाल के ऊपर पुवाल रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई।

घटना की सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया उमा देवी एवं उनके पति सीताराम पासवान गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित गृहस्वामियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही घटना की सूचना पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई।

सूचना पाकर पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युनजय प्रसाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने झुलसे मवेशियों का इलाज किया तथा मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया। मुखिया उमा देवी ने प्रशासन से पीड़ित गृहस्वामियों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

इस संबंध में अंचल अधिकारी संदीप मधेसिया ने कहा कि पीड़ित आवेदन दें। प्रावधान के तहत मुआवजा के लिए अनुशंसा कर वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top