




हर योग्य लाभुक तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर :
जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने की।
बैठक में उपायुक्त ने कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों तक पारदर्शिता और गति के साथ पहुंचना चाहिए।
उपायुक्त ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास, प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना, जाहेर स्थान, कब्रिस्तान एवं सरना मसना घेराबंदी, आदर्श ग्राम विकास योजना, पशुधन योजना और पीएम जन मन योजना की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति योजनाओं का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने एनआरईपी योजना के तहत निर्माणाधीन भवनों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि विकास के लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचें।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता ही सुशासन की पहचान है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन