
हर महिला को आर्थिक रूप से बनना चाहिए आत्मनिर्भर : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद: पुरुष एवं महिला को अपनी प्रतिभा निखारने का समान अवसर मिलना चाहिए। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। यह बातें डीसी माधवी मिश्रा ने कहीं। डीसी मंगलवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी उन्मुखीकरण कार्यशाला में बतौर मुख्या अतिथि कॉलेज की बी.एड. छात्राओं को संबोधित कर रही थी। डीसी ने बी.एड. छात्राओं से समाज की हर लड़की को उक्त संदेश देकर उन्हें जागरूक करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा बेहतर समाज निर्माण के लिए लैंगिक समानता जरुरी है। इसके लिए कई ऐसे क्षेत्र है जहां ध्यान केंद्रित कर काम करना होगा। वहीं पीसी एंड पीएनडीटी पर प्रकाश डालते हुए डीसी ने कहा कि भ्रूण जांच और लिंग निर्धारण दंडनीय अपराध है। उन्होंने इसके नैतिक, तकनीकी और कानूनी पहलू पर विचार प्रकट किए। साथ ही छात्राओं से इसे जानने और समान रूप से इस पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
कार्यशाला को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, डॉ विकास राणा, पूजा रत्नाकर, नीता सिन्हा सहित कॉलेज की 150 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।