हर जरूरतमंद तक पहुंचे समाज कल्याण योजनाओं का लाभ : देवघर उपायुक्त 

Advertisements

हर जरूरतमंद तक पहुंचे समाज कल्याण योजनाओं का लाभ : देवघर उपायुक्त 

डीजे न्यूज, देवघर : 

समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचे।

उन्होंने विशेष रूप से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं पालना योजना की प्रगति की समीक्षा की और लंबित आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करने को कहा। साथ ही आगामी ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND) का आयोजन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर बच्चों को ससमय गर्म कपड़े, पौष्टिक आहार, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्रों (MTC) की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि कोई गंभीर रूप से कुपोषित बच्चा (SAM) पाया जाता है, तो संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को इसकी जवाबदेही तय करनी होगी।

 

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि वृद्धा आश्रम, सरस कुंज और बाल सुधार गृह के बच्चों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एलएस, डीएमएफटी टीम, डब्लूएचओ प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top