
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बगोदर से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना
महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हरिहर धाम मंदिर में पूजा कर कांवर यात्रा का किया शुभारंभ
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : सावन माह के पवित्र अवसर पर बगोदर से महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का एक कांवरिया जत्था रविवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व श्रद्धालुओं ने बगोदर स्थित विशालकाय हरिहर धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मत्था टेका और “हर हर महादेव” व “बोल बम” के जयघोष के साथ यात्रा आरंभ की।
करीब 16 श्रद्धालुओं का यह जत्था सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर पैदल यात्रा के माध्यम से देवघर पहुंचेगा, जहाँ वे बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। जत्थे में शामिल महिला श्रद्धालु पुष्पा पटेल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हम सभी बाबा भोलेनाथ की भक्ति में यह कठिन यात्रा पूरी श्रद्धा के साथ कर रहे हैं। सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाकर जलाभिषेक करेंगे। जत्थे में पुष्पा पटेल, टिंकू गोप, शोभा देवी, मंजू पटेल, हेमिया देवी, बिनोद सोनी, रीना देवी, मानसी देवी, विशाल कुमार, कुलमती कुमारी समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।
सावन के आगमन के साथ ही बगोदर क्षेत्र से लगातार कांवरियों के जत्थे सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे इलाके में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है।