होरलाडीह में पेयजल संकट दूर करने की दिशा में बड़ी पहल माडा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया सर्वे

Advertisements

होरलाडीह में पेयजल संकट दूर करने की दिशा में बड़ी पहल
माडा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया सर्वे
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया विधानसभा क्षेत्र के होरलाडीह में वर्षों से जारी पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से रविवार को माडा (MADA) के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का विस्तृत सर्वे किया। सर्वे के बाद स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद बढ़ गई है, क्योंकि अब परियोजना के निष्पादन का रास्ता साफ हो गया है।
मौके पर मौजूद भाजपा के वरीय नेता राजकिशोर जेना ने बताया कि सर्वे कार्य पूरा होने के साथ ही परियोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वर्षों से होरलाडीह के लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है, ऐसे में यह पहल उनके लिए बड़ा राहतकारी साबित होगी। सर्वे कार्य में माडा के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में माडा के महाप्रबंधक रवि राज शर्मा, मैकेनिकल एग्जीक्यूटिव मयंक भगत तथा एसडीओ सचिन झा विशेष रूप से शामिल रहे।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से अब होरलाडीह में पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम बढ़ चुका है। उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि परियोजना पूर्ण होने के बाद क्षेत्र की लंबे समय से जारी पेयजल किल्लत समाप्त हो जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top