


हूरसोडीह के ग्रामीण विकास ने दी अनशन करने की चेतावनी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा प्रखंड के हूरसोडीह निवासी ग्रामीण विकास कुमार महतो ने डीसी, बीसीसीएल के सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र देकर मधुबन कोल वाशरी में 25% फर्जी परियोजना प्रभावित परिवार के सदस्यों को आउटसोर्सिंग में बहाल करने से जुड़े मामले की जांच कराने की मांग की है I जांच नहीं होने पर 26 नवंबर को महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है ।
पत्र में मधुबन कोल वाशरी का जिक्र करते हुए विकास ने कहा कि पेप प्रमाण पत्र पहले बीसीसीएल ने उसे निर्गत किया था, परंतु जब उन्होंने कंपनी के नियमानुसार मधुबन कोल वाशरी में आउटसोर्सिंग पर नियोजन की मांग किया तो बताया गया कि पेप के रिजर्व कोटा से बीसीसीएल ने 25% बहाली कर लिया है। साथ ही विकास का पेप प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया।
विकास की 76 डिसमिल पैतृक जमीन मधुबन कोल वाशरी में अधिग्रहण हुआ है, जो बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली पंचायत में है ।
प्रमाण पत्र निरस्त करने के बाद विकास ने पहले बीसीसीएल से आरटीआई एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगी। बीसीसीएल ने सूचना देने में आना कानी करने पर विकास ने अनशन करने का निर्णय लिया है।