होली पर्व को लेकर पीरटांड़ प्रखंड के तीन थाना में शांति समिति की बैठक

Advertisements

होली पर्व को लेकर पीरटांड़ प्रखंड के तीन थाना में शांति समिति की बैठक

डीजे न्‍यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पीरटांड़ प्रखंड के तीन थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पीरटांड़ थाना में थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना में थाना प्रभारी संजय कुमार और खुखरा थाना में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों, मधुबन स्थित संस्थानों के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

अश्लील गाने और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

बैठक में थाना प्रभारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि होली पर्व के दौरान अश्लील गाने बजाने और डीजे के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, नशा का सेवन न करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई।

प्रशासन ने आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बैठक में कहा गया कि होली पर्व आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश देता है। इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो। अगर किसी को कोई आपत्तिजनक गतिविधि दिखे, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

प्रशासन ने जनता से शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में होली मनाने की अपील की और आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top