
होली के रंग में रंगा बलियापुर, बाजारों में बढ़ी रौनक
डीजे न्यूज,बलियापुर(धनबाद) : रंगों का त्योहार होली को लेकर बलियापुर क्षेत्र में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बलियापुर बाजार की दुकानों में अबीर, गुलाल और रंग-बिरंगी पिचकारियां सजी हुई हैं, जिससे बाजार की रौनक बढ़ गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने खेली होली
होली के मौके पर बुधवार को बलियापुर अंचल और प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने आपसी सौहार्द के साथ होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
एसएचजी समूह से जुड़ी महिला पीडीएस दुकानदारों ने भी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर होली का जमकर आनंद लिया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंगों में सराबोर करते हुए त्योहार की खुशियां बांटी।
शैक्षणिक संस्थानों में हुआ होली मिलन कार्यक्रम
होली के अवसर पर बलियापुर के आदर्श शिशु विद्या मंदिर, कर्माटांड़ और राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया।
शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय
इधर, बलियापुर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सद्भावना के साथ होली मनाने की अपील की है।
बलियापुर में होली को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है और लोग खुशी और उमंग के साथ इस रंगों के त्योहार को मना रहे हैं।